China Birth Rate : इस वक्त चीन (China) की सरकार देश में घटते बर्थ रेट (Birth Rate) से परेशान है। वहां की सरकार (Government) आए दिन बर्थ रेट को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है।
इसी बीच चीनी सरकार ने अविवाहित महिलाओं (Unmarried Women) को बच्चे पैदा करने के लिए फरवरी में पंजीकरण कराने के नियम को वैध कर दिया है।
इसका मतलब है कि अब चीन की अविवाहित महिलाएं गर्भधारण (Pregnancy) करने के बाद पेड लीव (Paid Leave) और चाइल्ड सब्सिडी (Child Subsidy) प्राप्त कर सकती हैं।
चेन लुओजिन 33 साल की एक तलाकशुदा महिला
चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत (Southwest Sichuan Province) की राजधानी चेंगदू की रहने वाली चेन लुओजिन पंजीकरण (Chen Luojin Registration) का हिस्सा बनने जा रही हैं।
चेन लुओजिन 33 साल की एक तलाकशुदा महिला (Divorced Woman) हैं। हालांकि, चीन की सरकार बच्चे के जन्म से जुड़े पंजीकरण के नियम को देश भर में भी लागू करने के बारे में विचार कर रही है।
स्थानीय सरकार के फैसले से खुश- चेंगदू
चीन में पहले सिर्फ विवाहित जोड़ों (Married Couples) के लिए पेड लीव और चाइल्ड सब्सिडी (Child Subsidy) हासिल करने का अधिकार था।
दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत की रहने वाली चेंगदू स्थानीय निजी क्लिनिक से कानूनी रूप से इन-विट्रो फर्टिलिटी (IVF) के ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकती है।
वो फिलहाल 10 हफ्ते की गर्भवती है। चेंगदू एक लॉजिस्टिक विभाग में काम करती है।
कई तरह के तकलीफों से गुजरना पड़ता
उन्होंने स्थानीय सरकार (Local Government) के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सिंगल पैरेंट बनना हर किसी बस की बात नहीं है।
उन्हें कई तरह के तकलीफों से गुजरना पड़ता है। मैं इस फैसले से खुश हूं। मुझे पता है कि सरकार के इस फैसले से बहुत सी अकेली महिलाएं IVF कर रही हैं।
चीन जनसंख्या गिरावट का सामना करना पड़ रहा है
चीन (China) को पिछले 60 सालों में पहली बार जनसंख्या गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। चीन में तेजी से लोगों की उम्र में बढ़ोतरी हो रही है।
इससे चिंतित होकर देश की सरकार मार्च के महीने में इन-विट्रो फर्टिलिटी (IVF) से जुड़ी सेवाओं को सरल बनाने के कोशिश कर रही है।
परिणामस्वरूप IVF की मांग में बढ़ोतरी हो सकती
इससे देश भर में इन-विट्रो फर्टिलिटी (In-Vitro Fertility) के मदद से प्रजनन दर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। ये एक बिजनेस (Business) के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि ये पहले से ही दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है।
इनवो बायोसाइंस (INVO।O) में एशिया पैसिफिक के बिजनेस डेवलपमेंट के निदेशक यवे लिप्पेंस ने कहा कि अगर चीन सिंगल महिलाओं को बच्चे पैदा करने की अनुमति देने के लिए अपनी नीति में बदलाव करता है तो इसके परिणामस्वरूप IVF की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है।
इन-विट्रो फर्टिलिटी (IVF) एक उपचार तकनीक है, जिसमें महिला के गर्भधारण करने वाले अंडे और पुरुष के स्पर्म को लैब में फर्टिलाइज करके भ्रूण का निर्माण किया जाता है।