अब Twitter पर यूजर्स को न्यूज पढ़ने के लिए देने होंगे पैसे, एलन मस्क का एलान

यह उन उपयोगकर्ताओं को सक्षम बनाता है, जो मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं ले रखे हैं और प्रति लेख अधिक कीमत का भुगतान करेंगे

News Update
2 Min Read

Elon Musk Twitter : अब Twitter Users को ट्विटर पर न्यूज पढ़ने के लिए पैसे देने होंगे।

एलन मस्क (Elon Musk) ने एलान करते हुए कहा कि ये मीडिया प्रकाशनों और यूजर्स की बड़ी जीत होगी।

Elon Musk ट्विटर पर बड़ा बदलाव लेकर आ रहे हैं। अब Twitter Users को न्यूज आर्टिकल (News Article) पढ़ने के लिए भी पैसे देने होंगे।

अब Twitter पर यूजर्स को न्यूज पढ़ने के लिए देने होंगे पैसे, एलन मस्क का एलान Now users will have to pay money to read news on Twitter, Elon Musk announced

माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म (Microblogging Platform) के बॉस ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि मीडिया प्रकाशकों को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस नए फीचर को एक मई से लागू कर दिया जाएगा। शनिवार को ही एलन मस्क ने कहा कि यह Platform मीडिया प्रकाशकों को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर यूजर्स को चार्ज करने की अनुमति देगा।अब Twitter पर यूजर्स को न्यूज पढ़ने के लिए देने होंगे पैसे, एलन मस्क का एलान Now users will have to pay money to read news on Twitter, Elon Musk announced

1 मई से होगा लागू

यह उन उपयोगकर्ताओं को सक्षम बनाता है, जो मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं ले रखे हैं और प्रति लेख अधिक कीमत का भुगतान करेंगे।

वे यूजर्स जो कभी-कभार लेख पढ़ना चाहते हैं तो प्रति लेख उनको ज्यादा प्राइस का भुगतान करना होगा।

Elon Musk ने कहा कि मीडिया संगठनों और जनता दोनों के लिए एक बड़ी जीत होनी चाहिए।अब Twitter पर यूजर्स को न्यूज पढ़ने के लिए देने होंगे पैसे, एलन मस्क का एलान Now users will have to pay money to read news on Twitter, Elon Musk announced

हाल ही में ब्लू टिक के लिए शुल्क लेना किया है शुरू

Elon Musk ने अभी हाल ही में ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया है।

अगर यूजर्स Blue Tick लेना चाहते हैं तो उन्हें 900 रुपये प्रति माह देना पड़ेगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही Blue Tick ज्यादातर यूजर्स के अकाउंट से हटा दिया है।

सिर्फ उन्हें ही ये सर्विस दी जा रही है, जो Blue Tick के लिए पैसे देंगे।

Share This Article