अब ‘नमो भारत रैपिड रेल’ के नाम से जानी जाएगी ‘वंदे मेट्रो’ सेवा, नाम में चेंज…

यह कई स्टेशनों- अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, हलवद, ध्रांगधरा, वीरमगाम, चंदलोदिया, साबरमती और कालूपुर (अहमदाबाद स्टेशन) पर ठहरेगी

News Update
1 Min Read

Namo Bharat Rapid Rail : यह अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना मिल रही है कि ‘वंदे मेट्रो’ (Vande Metro) सेवा का नाम चेंज कर इसे ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने गुजरात दौरे के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

इस ट्रेन में खुद प्रधानमंत्री ने यात्रा। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। ‘नमो भारत रैपिड रेल’ (Namo Bharat Rapid Rail) ट्रेन अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी।

यह कई स्टेशनों- अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, हलवद, ध्रांगधरा, वीरमगाम, चंदलोदिया, साबरमती और कालूपुर (अहमदाबाद स्टेशन) पर ठहरेगी।

इस ट्रेन में 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे, जबकि 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है।

17 सितंबर से शुरू होगी नियमित सेवा

बता दें कि इस ट्रेन की पहली यात्रा भुज से शुरू होकर अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचेगी, जो 359 किलोमीटर की दूरी मात्र 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। यात्रियों के लिए इस ट्रेन की नियमित सेवा 17 सितंबर को शुरू होगी। पूरी यात्रा के लिए टिकट की कीमत 455 रुपये है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article