अब आ रहा Vivo Y19e, मिलेगा 6GB RAM और 5000mAh बैटरी, 7,999 रुपये…

News Update
3 Min Read

Vivo Y19e will get 6GB RAM: Vivo ने इसी साल मई महीने में अपना लो बजट Smartphone Y18e लॉन्च किया था जिसका रेट केवल 7,999 रुपये है।

अब खबर है कि कंपनी 4GB RAM और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर की ताकत से लैस इस लो बजट मोबाइल का Upgraded Version बना रही है जो Vivo Y19e नाम से लॉन्च होगा। यह सस्ता Vivo फोन सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y19e की जानकारी टेक वेबसाइट Gizmochina के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन V2431 मॉडल नंबर के साथ IMEI database में देखा गया है।

इस सर्टिफिकेशन में फोन का मार्केटिंग नेम ‘Vivo Y19e’ बता दिया गया है। लिस्टिंग में फिलहाल फोन फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि Vivo कंपनी जल्द इस लो बजट मोबाइल फोन को मार्केट में उतार सकती है।

अब आ रहा Vivo Y19e, मिलेगा 6GB RAM और 5000mAh बैटरी, 7,999 रुपये... - Now Vivo Y19e is coming, will get 6GB RAM and 5000mAh battery, priced at Rs 7,999...

- Advertisement -
sikkim-ad

Vivo Y19e स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

6.68″ HD+ 90Hz स्क्रीन
Unisoc T612 प्रोसेसर
6GB RAM + 128GB Memory
50MP Rear Camera
15W 5,000mAh Battery

Vivo Y19e स्मार्टफोन को 6.68-इंच की HD+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह LCD स्क्रीन होगी जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।

लीक की मानें तो Vivo Y19E Android 14 पर लॉन्च होगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Unisoc T612 Octa-Core Processor दिया जाएगा जो 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।

Vivo Y19e को 6GB रैम पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

अब आ रहा Vivo Y19e, मिलेगा 6GB RAM और 5000mAh बैटरी, 7,999 रुपये... - Now Vivo Y19e is coming, will get 6GB RAM and 5000mAh battery, priced at Rs 7,999...

फोन में वचुर्अल RAM तकनीक भी देखने को मिल सकती है। लीक के मुताबिक इस मोबाइल 1TB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकेगा।

Photography के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। चर्चा है कि Y19E Vivo फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन बैक सेंसर मिलेगा जिसके साथ 5 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस मोजूद रहेगा। वहीं फ्रंट पैनल पर भी 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

पावर बैकअप के लिए Vivo Y19e में 5,000 mAh बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है जिसके साथ 15वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

Share This Article