अब हम विश्व की एक बड़ी ताकत, अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हुई: राधाकृष्णन

उन्होंने कहा कि Maan Ki Baat के जरिए सामाजिक सरोकार के मुद्दों जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, जल संरक्षण आदि को बहुत बल मिला है।

neha@newsaroma.com

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मन की बात (Maan Ki Baat) रेडियो कार्यक्रम (Radio Program) के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड (100th Episode) का प्रसारण रविवार को संपन्न हुआ।

इसको अविस्मरणीय बनाने के लिए देश के सभी राजभवनों में इसका सीधा प्रसारण किया गया।

इस मौके पर राज्यपाल ने राजभवन में लगी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।अब हम विश्व की एक बड़ी ताकत, अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हुई: राधाकृष्णन Now we are a big power of the world, economy has also strengthened: Radhakrishnan

राज्यपाल के साथ मन की बात के इस विशेष प्रसारण को सुना

इस कड़ी में झारखंड राजभवन के दरबार हॉल में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभागों ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, PIB तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो ने कार्यक्रम की विशेष स्क्रीनिंग की।

विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, अध्यात्म, खेल, कला जगत आदि से राज्य की 100 से अधिक प्रमुख हस्तियों ने भी राज्यपाल के साथ मन की बात के इस विशेष प्रसारण को सुना।अब हम विश्व की एक बड़ी ताकत, अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हुई: राधाकृष्णन Now we are a big power of the world, economy has also strengthened: Radhakrishnan

मन की बात के प्रसारण के बाद राज्यपाल ने कहा

Maan Ki Baat के प्रसारण के बाद राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनकर बहुत ही हर्ष का अनुभव हुआ।

यह भाषण हमें समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को और बेहतर ढंग से निभाने के लिए प्रेरित करने वाला था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने पिछले नौ वर्षों में हर क्षेत्र में नए आयाम हासिल किए हैं।

अब हम विश्व की एक बड़ी ताकत हैं और हमारी अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हुई है।अब हम विश्व की एक बड़ी ताकत, अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हुई: राधाकृष्णन Now we are a big power of the world, economy has also strengthened: Radhakrishnan

राज्यपाल से संवाद करने का मौका मिला

विशिष्ट अतिथियों में झारखंड के पद्मश्री से सम्मानित लोग, खेल जगत, सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आदिवासी मामलों के जानकार शामिल हुए।

इनके अलावा झारखंड के चुनिंदा लोगों जैसे सपन पत्रलेख, जमुना टुडू, गणेश साहू आदि व्यक्तियों, जिनका अपने क्षेत्रों में सामाजिक योगदान के लिए PM की Maan Ki Baat के विभिन्न प्रसारणों में जिक्र किया गया है, वे भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

उन्हें राज्यपाल से संवाद करने का मौका भी मिला।अब हम विश्व की एक बड़ी ताकत, अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हुई: राधाकृष्णन Now we are a big power of the world, economy has also strengthened: Radhakrishnan

इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय एवं CBC रांची के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि Maan Ki Baat के जरिए सामाजिक सरोकार के मुद्दों जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, जल संरक्षण आदि को बहुत बल मिला है।

धन्यवाद ज्ञापन दूरदर्शन केन्द्र रांची (अभि.) के निदेशक आरके राव ने किया।