अब इससे अच्छा और क्या होगा, बिना एक पैसा खर्च किए बदलवा लीजिए इस स्मार्टफोन का खराब डिस्प्ले

News Aroma Media
3 Min Read

Free Display Repair : One Plus स्मार्टफोन का मार्केट में जबरदस्त क्रेज है और वजह है इन स्मार्टफोंस (Smartphone) में मिलने वाले फीचर्स और इनका Design ।

वनप्लस स्माटफोन (Oneplus Smartphone) के कई सारे Models Market में उपलब्ध है और कंपनी लगातार नए मॉडल्स को उतार रही है जिनमें भारतीय स्मार्टफोन ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखा जाता है और हर उस फीचर को शामिल करने पर जोर दिया जाता है जो आपका काम आसान बना सके।

पिछले कुछ दिनों से एक बड़ी समस्या जो One Plus स्मार्टफोंस के साथ पेश आ रही है वह यह है कि, के कुछ मॉडल्स के डिस्प्ले पर अचानक से ग्रीन लाइन अपीयर (Green Line Appears) हो जाती है।

अब इससे अच्छा और क्या होगा, बिना एक पैसा खर्च किए बदलवा लीजिए इस स्मार्टफोन का खराब डिस्प्ले-Now what would be better than this, without spending a single penny, replace the bad display of this smartphone

Display पर अगर ग्रीन लाइन समझ जाइए यह खराब है

इससे कोई बहुत बड़ी समस्या तो नहीं होती है लेकिन फिर भी यह डिस्प्ले की खराबी की वजह से होता है। अगर आप इसे सही करवाने जाएंगे या फिर स्मार्ट फोन का Display बदलवाने जाएंगे तो इसके लिए आपको तकरीबन ₹10000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन इतना बजट आम तौर पर किसी का नहीं होता।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में 1 Plus ने एक नया तरीका निकाला है जिससे ग्राहकों को स्मार्ट फोन का Display बदलवाने के लिए एक भी रुपए चुकाने नहीं पड़ेंगे।

अब इससे अच्छा और क्या होगा, बिना एक पैसा खर्च किए बदलवा लीजिए इस स्मार्टफोन का खराब डिस्प्ले-Now what would be better than this, without spending a single penny, replace the bad display of this smartphone

कैसे बदला सकते है फ्री में डिस्प्ले

वनप्लस स्माटफोन (Oneplus Smartphone) कि Display पर अगर ग्रीन लाइन अपीयर हो जाती है तो जाहिर सी बात है आपको समझ में आ जाना चाहिए कि यह खराब है और डिफेक्टिव है।

ऐसे में आपको Oneplus के कस्टमर केयर सेंटर पर जाना पड़ेगा। जब आप ऐसा करते हैं तो सबसे पहले आपका स्मार्टफोन कस्टमर केयर सेंटर (Smartphone Customer Care Center) पर लिया जाता है और उसे चेक किया जाता है और आपकी समस्या सही पाए जाने पर आपको उसके बारे में बताया जाता है।

अगर आप इस डिफेक्टिव डिस्प्ले (Defective Display) को बदलना ना चाहते हैं तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी की तरफ से यह फ्री में ही बदला जाएगा।

अब इससे अच्छा और क्या होगा, बिना एक पैसा खर्च किए बदलवा लीजिए इस स्मार्टफोन का खराब डिस्प्ले-Now what would be better than this, without spending a single penny, replace the bad display of this smartphone

एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं

आपको बता दें कि फ्री में अपने Oneplus Smartphone के Defective Display  को बदलवाने के लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

चाहे आपके Smart Phone की वारंटी हो या ना हो अगर इसकी Display पर ग्रीनलाइन अपीयर हो रही है तो कंपनी इसे फ्री में ही बदलेगी और आपको वापस देगी और आपको कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

TAGGED:
Share This Article