झारखंड

रिम्स में अब महिलाओं को मिलेगी दर्द रहित प्रसव की सुविधा

Painless Delivery in RIMS: राजधानी रांची के रिम्स में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को अब एपिड्यूरल एनाल्जेसिया (Epidural Analgesia) यानी दर्द रहित प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्राकृतिक प्रसव (Natural Delivery) के दौरान भी दर्द से राहत प्रदान करने के लिए निश्चेतना विभाग की ओर से एपिड्यूरल इंजेक्शन देने की शुरुआत की गयी है।

पीठ के निचले हिस्से पर दिया जाता है इंजेक्शन

जिसके बाद अब महिलाएं दर्द रहित प्राकृतिक प्रसव के लिए निश्चेतना विभाग से एपिड्यूरल इंजेक्शन के लिए अनुरोध कर सकती हैं।

एपिड्यूरल एनेस्थेसिया (Epidural Anesthesia) को मां की पीठ के निचले हिस्से पर एक इंजेक्शन के माध्यम से दिया जाता है। यह एक प्रकार का एनेस्थीसिया है जिसका उपयोग प्रसव पीड़ा से राहत के लिए किया जाता है।

निश्चेतना विभाग की डॉ दीपाली सिंह को इसके लिए प्रभारी बनाया गया है एवं Dr Priyanka Srivastava उनका सहयोग करेंगी।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker