अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा, EPFO की नई सुविधा जून से होगी शुरू

EPFO के मुताबिक, मेंबर्स एक बार में अधिकतम 1 लाख रुपये तक की रकम ATM या UPI के माध्यम से निकाल सकेंगे। यह सुविधा मई के अंत या जून की शुरुआत तक लागू होने की उम्मीद है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी।

Smriti Mishra
3 Min Read

EPFO a new Facility for its Members: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने मेंबर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिससे PF का पैसा निकालना पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगा।

इस सुविधा के तहत मेंबर्स को एक विशेष EPFO विड्रॉल कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे ATM मशीनों के जरिए सीधे अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे। इसके अलावा, UPI के माध्यम से भी PF निकासी संभव होगी।

ATM और UPI से PF निकासी की लिमिट

EPFO के मुताबिक, मेंबर्स एक बार में अधिकतम 1 लाख रुपये तक की रकम ATM या UPI के माध्यम से निकाल सकेंगे। यह सुविधा मई के अंत या जून की शुरुआत तक लागू होने की उम्मीद है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी।

कैसे मिलेगा EPFO विड्रॉल कार्ड?

EPFO मेंबर्स को बैंक डेबिट कार्ड की तरह ही एक खास EPFO विड्रॉल कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड के जरिए वे किसी भी ATM से अपने PF खाते से नकद निकाल पाएंगे।

अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा: EPFO की नई सुविधा जून से होगी शुरू

- Advertisement -
sikkim-ad

UPI के जरिए निकासी का तरीका

UPI से PF का पैसा निकालने के लिए मेंबर्स को अपने PF अकाउंट को UPI प्लेटफॉर्म से लिंक करना होगा। एक बार लिंकिंग पूरी होने के बाद मेंबर्स UPI एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने PF बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं और आवश्यकतानुसार पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

PF निकासी प्रक्रिया में बदलाव, अब केवल तीन दिन में मिलेगा पैसा

EPFO ने अपनी सेवाओं को अधिक सुगम और तेज़ बनाने के लिए अपने डिजिटल सिस्टम को मजबूत किया है। संगठन ने 120 से अधिक डेटाबेस को इंटीग्रेट करके क्लेम प्रक्रिया का समय घटाकर सिर्फ तीन दिन कर दिया है। अब 95% क्लेम पूरी तरह से ऑटोमेटेड प्रक्रिया के तहत निपटाए जा रहे हैं, जिससे मेंबर्स को पहले के मुकाबले जल्दी पैसा मिल सकेगा।

बेरोजगारी के दौरान PF निकासी का प्रावधान

EPFO के मौजूदा नियमों के तहत यदि किसी कर्मचारी की नौकरी छूट जाती है, तो वह एक माह के बाद अपने PF खाते में जमा राशि का 75% हिस्सा निकाल सकता है। शेष 25% राशि को दो महीने बाद निकाला जा सकता है। इस नियम का उद्देश्य बेरोजगार मेंबर्स को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।

नई सुविधा से क्या होगा फायदा?

इस नई सुविधा का उद्देश्य EPFO मेंबर्स को अधिक वित्तीय स्वतंत्रता देना है। सुमिता डावरा ने कहा कि इस सुविधा से खासतौर पर उन कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जिन्हें अचानक पैसे की जरूरत पड़ती है और वे लंबी ऑनलाइन क्लेम प्रक्रिया से गुजरना नहीं चाहते।

EPFO का यह कदम देशभर के लाखों कर्मचारियों केलिए बड़ी राहत साबित हो सकता है, क्योंकि अब उन्हें PF राशि निकालने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Share This Article