नई दिल्ली: वॉट्सऐप (WhatsApp) के आने से हम सबकी लाइफ काफी आसान हो गई है। लोग फोटो शेयर (Photo Share) करने के लिए, लोकेशन भेजने के लिए या फिर कॉन्टैक्ट सेंड करने के लिए भी मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार वॉट्सऐप (WhatsApp) परेशान करने का ज़रिए भी बन जाता है।
कुछ लोग से हम वॉट्सऐप पर (WhatsApp) बचना चाहते हैं, बात नहीं करना चाहते हैं, और कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिसे हम नहीं चाहते कि वह ये जानें कि हम WhatsApp पर मौजूद है। इसलिए वॉट्सऐप पर Block करने का ऑप्शन भी मिलता है।
किसी ने हमें कर दिया है Block
WhatsApp पर कोई किसी को भी Block कर सकता है। इससे ब्लॉक्ड यूजर आपको WhatsApp पर मैसेज या कॉल नहीं कर सकता है।
वह आपके स्टेटस, Online Status या DP को भी नहीं देख सकता है, लेकिन सोचिए अगर यही बात हमारे साथ भी हो जाए तो यानी कि किसी ने हमें ब्लॉक कर दिया तो हमें कैसे पता चलेगा कि हम ब्लॉग कर दिए गए हैं।
यहां हम एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप जान सकेंगे कि आपको किसी ने block तो नहीं किया है…
आप ब्लॉक हो सकते हैं
अगर आप Block है, और आप यूजर को WhatsApp कॉल करने की कोशिश करते हैं तो इसमें रिगिंग स्टेटस नहीं दिखाई देगा। इसके अलावा अगर आपके भेजे गए मैसेज पर लंबे समय तक सिंगल टिक (Single Tik) लगा हुआ है तो भी आप Block हो सकते हैं।
लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखाई पड़ सकता है
आप WhatsApp Group बनाने के लिए भी ट्राई कर सकते हैं। अगर आप उस कॉन्टैक्ट के साथ ग्रुप क्रिएट (Group Create) नहीं कर पा रहे हैं तो आप Block हो चुके हैं।
इसी तरह अगर आपको किसी कान्ट्रैक्ट का लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस (Online Status) नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप Block हो चुके हैं।
हालांकि इस मामले में ध्यान देने वाली बात यह है कि दूसरे यूज़र ने प्राइवेसी सेटिंग चेंज की हो सकती है। ऐसा करने से भी किसी कान्ट्रैक्ट का लास्ट सीन (Last seen) या ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखाई पड़ सकता है।