नई दिल्ली: अगर आपको मूवी देखते हुए सोने की आदत है तो अब खुश हो जाइए।
आप जैसे यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स अब ऐसा ही फीचर लाने पर काम कर रही है।
यह फीचर उन लोगों को खास पसंद आएगा जो अक्सर रात में वीडियो देखते-देखते सो जाते हैं।
टाइमर फीचर के आने के बाद कुछ हद तक बैटरी लाइफ को बचाने में भी मदद मिलेगी।
नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म स्लीप टाइमर फीचर को यूजर्स की सहूलियत के लिए जोड़ने की तैयारी में है, इस फीचर को मूवी या फिर शो के लिए सेट किया जा सकेगा।
इस फीचर की ग्लोबल टेस्टिंग हो रही है। हालांकि, यह फीचर शुरुआत में केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा।
ये लेटेस्ट फीचर यूजर्स के लिए काम कैसे करता है यानी फीडबैक मिलने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि इस फीचर को अन्य डिवाइस के लिए भी लाया जाएगा और इसमें टीवी सेट और डेस्कटॉप आदि शामिल होंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आगामी स्लीप टाइमर फीचर यूजर्स को किसी भी वीडियो के लिए चार-टाइमर सेटिंग्स प्रदान करेगा, 15 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट या फिर यूजर जो मूवी या शो देख रहे हैं उसके लास्ट या फिर कह लीजिए अंत तक का ऑप्शन मिलेगा।
आप इन चार-टाइमर सेटिंग्स में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं और फिर तय समय सीमा पर पहुंचने के बाद वीडियो खुद-ब-खुद बंद हो जाएगी।