नई दिल्ली: Social media की दुनिया में WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स पेश करता रहता है।
लेकिन अब नए अपडेट के आने के बाद वॉट्सऐप मैसेज Forward करने की नई Limit को सेट कर रहा है।
इस बार ग्रुप चैट में मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा पर काम किया जा रहा है। इस अपडेट का मकसद स्पैमिंग कॉन्टैक्ट्स को सीमित कर गलत सूचनाओं को फैलने से रोकना है।
WABetaInfo
WABetaInfo की रिपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट बताता है कि “Forward” मैसेजों को सिर्फ एक ग्रुप चैट में भेजा जा सकता है।”
अगर कोई यूजर मैसेज को एक से ज्यादा ग्रुप्स में फॉरवर्ड करना चाहता है, तो उसे हर बार टेक्स्ट को सिलेक्ट करना होगा और चैट पर जाकर उस शख्स को फॉरवर्ड करना होगा, जिसे वह मेसेज भेजना है। खास बात यह है कि इस दौरान यूजर को मल्टीपल सिलेक्शन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
बीटा टेस्टर्स
नए नियमों को कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। जल्द नए वॉट्सऐप अपडेट के जरिए इसे डिफॉल्ट रूप से सभी के लिए लाया जाएगा।
वॉयस मेसेज
हाल ही में वॉट्सऐप ने बताया था कि वह वॉयस मेसेज में नए फीचर्स ला रहा है, जिन्हें इस्तेमाल करके लोगों का अनुभव एकदम बदल जाएगा।
बीते दिनों यह जानकारी सामने आई थी कि वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को वॉयस मेसेज रिकॉर्ड करते समय उसे पॉज और रिज्यूम करने की क्षमता मिली है।
अब वॉट्सऐप ने खुद इसका ऐलान किया है। बताया है कि एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS यूजर्स भी वॉयस मेसेज को पॉज और रिज्यूम कर पाएंगे।
यही नहीं, वॉयस रिकॉर्डिंग को भेजने से पहले उसे ड्रॉफ्ट किया जा सकेगा और चैट के बाहर भी प्ले किया जा सकेगा।
इसके अलावा, यूजर्स वॉयस मेसेज को रेगुलर स्पीड से 1.5 या 2 गुना तेज चला सकेंगे। अगले कुछ हफ्तों में ये अपडेट मिलने लगेंगे।