NRI woman Files Case Against Punjabi Singer: पंजाबी गायक राज जुझार (Raj Jujhar) के खिलाफ एक NRI महिला ने मामला दर्ज कराया है। कैनेडियन सिटीजन महिला ने गायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला की शिकायत पर गायक राज जुझार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि राज जुझार से उसकी मुलाकात साल 2006 में हुई थी और जुझार ने उसे झांसे में लेकर फंसाया और लाखों रुपये ऐंठ लिए। महिला ने पंजाबी गायक (Punjabi Singer) पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
अनुचित गीतों के कारण जान से मारने की बात कही गई
राज जुझार आपत्तिजनक गाने (Offensive Songs) बनाने को लेकर विवाद में भी पड़ चुके हैं। साल 2018 में उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरे कॉल मिलने की सूचना पुलिस को दी थी।
गायक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए कॉल के बारे में बताया था। राज ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बताते नजर आए थे कि एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते समय, उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उन्हें अनुचित गीतों के कारण जान से मारने की बात कही गई थी। मामले को लेकर गायक ने खरड़ शहर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।