NSA Ajit Doval Stting in front of Putin: रूस और भारत की यारी कितनी पक्की है, इसका सबूत गुरुवार को भी मॉस्को में दिखा।
खुद पुतिन ने मोदी के दूत अजीत डोभाल (Ajit Doval) को अपने सामने बिठाया। पुतिन ने न केवल अजीत डोभाल के जरिए मोदी का संदेश जाना, बल्कि उन्होंने अपने दिल की भी बात कह दी।
पुतिन को एक बार फिर से अपने दोस्त मोदी का इंतजार है। उन्होंने अजीत डोभाल के हाथों अपना संदेश PM मोदी तक भिजवाया है। डोभाल के साथ सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात के दौरान पुतिन ने यह प्रस्ताव रखा।
व्लादिमीर पुतिन ने अजीत डोभाल से कहा, ‘ मेरा प्रस्ताव है कि 22 अक्टूबर को PM मोदी से एक दूसरी मुलाकात की जाए। डोभाल भाई, प्लीज, पीएम मोदी को हमारा वॉर्म रिगार्ड और शुभकामनाएं देना। वह हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं।’
इस दौरान अजीत डोभाल ने भी पुतिन के लिए PM मोदी का संदेश सुनाया। एनएसए डोभाल ने पुतिन को पीएम मोदी की कीव यात्रा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात और बातचीत की जानकारी दी।
भारत और रूस की दोस्ती से दुनिया वाकिफ है। यूक्रेन जंग में जब शांति की राह तलाशने की बात हुई तब भी रूस ने अपने खास दोस्त भारत को ही याद किया।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले महीने रूस में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में पर्सनली PM मोदी को बुलाया है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अलग से एक द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा है।अजीत डोभाल ब्रिक्स के एनएसए समिट के लिए रूस गए हुए हैं। अजीत डोभाल के साथ एक पुतिन ने गुरुवार को एक बंद कमरे में बैठक की।
इस दौरान, पुतिन ने अपना प्रस्ताव रखा। उन्होंने अजीत डोभाल को बताया कि वह PM मोदी से ब्रिक्स समिट से इतर मिलना और बातचीत करना चाहते हैं।
उन्होंने PM को अपना एक बहुत अच्छा दोस्त बताया और अपनी शुभकामनाएं भेजीं।डोभाल ने पुतिन से कहा, ‘जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आपसे टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कहा था कि वह यूक्रेन की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ अपनी बैठक के बारे में आपको जानकारी देने के लिए उत्सुक हैं।
वन टू वन बातचीत नहीं करते पुतिन
वह (PM मोदी) चाहते थे कि मैं व्यक्तिगत रूप से आकर आपको इस बातचीत के बारे में जानकारी दूं।’ यह मुलाकात सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन के दौरान हुई। पुतिन-डोभाल की बैठक मोदी द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता के लगभग तीन सप्ताह बाद हुई।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-24 अक्टूबर को रूस के शहर कजान में आयोजित किया जाएगा। PM मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने जुलाई में रूस का दौरा किया था।
रूसी मीडिया की मानें तो अजीत डोभाल के साथ बैठक में पुतिन ने कहा, ‘हम अपने अच्छे दोस्त मोदी का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं।’
अजीत डोभाल ने यूक्रेन जंग पर भारत के स्टैंड से भी पुतिन को वाकिफ कराया है। साथ ही शांति समझौतों को लेकर PM Modi के संदेश को पुतिन के सामने रखा है। अजीत डोभाल और पुतिन की यह मुलाकात इसलिए भी खास है, क्योंकि पुतिन जल्दी किसी NSA के साथ वन टू वन बातचीत नहीं करते।