Terrorist Nijjar Murder : आतंकी निज्जर की हत्या के मामले (Terrorist Nijjar Murder Case) में कनाडा ने भारत पर आरोप लगाए थे। लंबा समय बीतने के बाद भी Canada इस घटना के संबंध में भारत को कोई सबूत नहीं दे पाया है।
जबकि भारत बार बार कनाडा से सबूत मांगता रहा है। निज्जर की हत्या के मामले में भारत सरकार नें कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) और NSA के अन्य अधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन जब भारत अपने अधिकारियों को कनाडा भेजने का निर्णय किया तब उसने भारतीय टीमों को Visa देने से इनकार कर दिया गया।
निज्जर की हत्या पर भारत के खिलाफ कनाडाई लोगों की क्या है राय
हुआ ये कि भारत सरकार यह पता करने के लिए एक Team को Canada भेजना चाह रही थी कि निज्जर की हत्या पर भारत के खिलाफ कनाडाई लोगों की क्या राय है? भारतीय सरकार का कहना है कि कनाडा को हमारी टीमों को आने की अनुमति देनी चाहिए और दिखाना चाहिए कि उनके पास हमारे खिलाफ क्या सबूत है, लेकिन वे हमारे कई बार के अनुरोधों के बावजूद Visa जारी नहीं किया। भारत के NSA Doval और उनके कनाडाई समकक्ष ने आतंकवाद मुद्दे पर चर्चा की।
डोभाल ने कनाडा में बैठे उपद्रवियों और आतंकवादियों के बारे में स्पष्ट जानकारी दी। डोभाल ने अपने समकक्ष को भारत के विभिन्न एजेंसियों और राज्य के Police के Wanted की सूची और LRकी भी सूची दी थी।
NSA ने भारत पर आतंकी निज्जर की हत्या का लगाया था आरोप
भारत के NSA डोभाल (NSA Doval) का कहना है कि भारत समय-समय पर कनाडा के साथ समय-समय पर खुफिया जानकारी साझा की और वांटेडों के ठिकानों की जानकारी भी उपलब्ध कराई।’
उधर कनाडा के NSA ने भारत पर आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था, हालांकि डोभाल ने कहा कि अगर उसके हत्या में भारत का हाथ है तो FIR या कोई स्पष्ट सबूत जारी करे। डोभाल ने कहा कि अगर हमारे तरफ से कोई दोषी निकला तो कड़ी कारवाई करेंगे, लेकिन कनाडाई कभी कोई सबूत पेश नहीं कर सके।
Canada की धरती से आए दिन हिंदुओं को मिलती हैं धमकियां
भारत ने कहा कि कैनेडियन ये सब सिर्फ फेक नैरेटिव क्रिएट (Narrative Create ) करने के लिए कर रहे हैं। कनाडा कभी भी आतंकी मामलों में जांच में कभी सहयोग क्यों नहीं किया, जहां कनाडा से हमले हुए थे।
बताया जा रहा है कि Video और Audio सबूत जानने के बावजूद एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। Canada की धरती से आए दिन हिंदुओं को धमकियां मिलती रहती हैं, लेकिन वे पुन्नू को गिरफ्तार नहीं करते…ऐसा क्यों? भारत ने ये भी कहा कि कनाडा में आतंकवादी समूहों को संरक्षण देने का ही परिणाम है कि निज्जर की मौत गैंगवार में गई थी।