नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ते दामों को लेकर सियासत तेज होने लगी है, एनएसयूआई ने बढ़ते दामों के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के अनुसार, जब से भाजपा सत्ता में आई है, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
इसके अलावा एनएसयूआई कार्यकर्ता दुपहिया वाहन को ठेले पर लेकर जनपथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और बढ़ती कीमतों के खिलाफ आवाज उठाई। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमत कम करने की मांग की है।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि, भाजपा सरकार लगातार कीमतें बढ़ा रही है और पिछले कुछ हफ्तों में कीमतें आसमान छू रही हैं।
इससे पहले भी एनएसयूआई और भारतीय युवा कांग्रेस इन मामलों पर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।