रांची: राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रोजगार की मांग को लेकर मंगलवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई ने केंद्र सरकार से रोजगार की मांग करते हुए बूट पॉलिश भी किया।
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह कहा कि पढ़ लिख कर और डिग्री प्राप्त करने के बाद भी देश के करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह मन की बात के साथ-साथ युवाओं के रोजगार की भी बात करें।
युवाओं को रोजगार की सख्त आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं के रोजगार की मांग पूरी नहीं होगी, एनएसयूआई की ओर से प्रदेश में इस प्रकार के धरने और प्रदर्शन होते रहेंगे।
राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर आरुषि वंदना ने कहा कि मोदी ने 2014 के चुनाव में प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रणव सिंह ने कहा कि है कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ के पैकेज में भी युवाओं के हिस्से में कुछ भी नही आया।
मौके पर आकाश रजवार, अमन यादव, नंदिनी गुप्ता, अमृत, विजय, प्रभात चंद्र, नंदन आदि मौजूद थे।