19 जुलाई को CBT मोड में फिर से होगी CUET-UG परीक्षा, NTA ने की घोषणा

NTA ने कहा कि ऐसे सभी प्रभावित उम्मीदवारों को उनके विषय कोड सहित ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। सभी प्रभावित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे

News Desk
2 Min Read

CUET-UG exam will be held again: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA ने रविवार को घोषणा कर दी कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) के प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में फिर से परीक्षा आयोजित करेगी।

बताते चलें NTA ने पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG -2024) परीक्षा हाइब्रिड मोड (CBT और पेन एंड पेपर) में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को कुल 379 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की थी।

7 जुलाई, 2024 की सार्वजनिक सूचना के तहत 7 से 9 जुलाई, 2024 तक चुनौतियां आमंत्रित की गई थी। ऑनलाइन प्राप्त सभी चुनौतियों को संबंधित विषय विशेषज्ञों को दिखाया गया।

विषय विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जा रही है और इसे जल्द ही CUET UG-2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। CUET UG – 2024 परीक्षा के संबंध में उम्मीदवारों से 30 जून 2024 तक प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ 7 जुलाई से 9 जुलाई, 2024 (शाम 5:00 बजे से पहले) के बीच वेबसाइट (rescuetug@nta।ac।in) के मेल आईडी पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई।

CBT मोड में पुन: परीक्षा

NTA के वरिष्ठ निदेशक ने रविवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘इन शिकायतों के आधार पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई, 2024, शुक्रवार को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।’

- Advertisement -
sikkim-ad

ई-मेल के माध्यम से दी गई है सूचना

NTA ने कहा कि ऐसे सभी प्रभावित उम्मीदवारों को उनके विषय कोड सहित ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। सभी प्रभावित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे। संबंधित उम्मीदवार CUET UG-2024 के अपने प्रवेश पत्र (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) वेबसाइट (https://exams।nta।ac।in/CUET-UG/) से डाउनलोड कर सकते हैं।

Share This Article