NEET UG 2023 : देश भर के तमाम चिकित्सा शिक्षा संस्थानों (Medical Education Institutions) में संचालित होने वाले बैचलर डिग्री स्तर (Bachelor’s Degree Level) के स्नातक स्तरीय मेडिकल (MBBS), डेंटल (BDS) और आयुष (BAMS, BHMS, BYNS, BUMS, आदि) कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2023 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है।
एजेंसी (Agency) द्वारा बुधवार, 12 अप्रैल को जारी नोटिस के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 15 अप्रैल की रात 11.50 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) के अंतर्गत पहले चरण में उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान और अप्लीकेशन सबमिशन (Application Submission) 15 अप्रैल की रात 11.59 बजे तक कर लेना होगा।
![NTA ने फिर बढ़ा दी NEET UG के लिए आवेदन की तारीख, अबतक नहीं किया तो जल्द करें आवेदन- NTA has again extended the application date for NEET UG, if you have not done so, apply soon]()
15 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन
बता दें कि NTA द्वारा NEET UG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू की गई थी और आखिरी तारीख (Last Date) 6 अप्रैल थी। इसके बाद, NTA ने उम्मीदवार आवेदन सुधार या संशोधन के लिए 10 अप्रैल तक समय दिया था।
हालांकि, किसी कारणवश आवेदन (Application) न कर सके कई द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही मांग को देखते हुए NTA ने आवेदन का एक और मौका देते हुए 11 से 13 अप्रैल तक Application Window ओपेन की।
इस तिथि तक कई उम्मीदवार को हुई तकनीकी समस्याओं के देखते हुए NTA ने अब एक बार फिर से आवेदन तिथि 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है।
NEET UG के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया
ऐसे में उम्मीदवारों (Candidates) को ध्यान देना चाहिए दो बार आवेदन (Application) तिथि बढ़ाए जाने के बाद NTA अब एक और बार तिथि में विस्तार नहीं करेगा, इसलिए अंतिम क्षणों (Last Moments) का इंतजार किए बिना उम्मीदवारों (Candidates) को जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।
इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल, neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर अप्लाई लिंक (Apply Link) पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर New Registration Link के माध्यम से पहले पंजीकरण करना होगा, फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से Log In करके उम्मीदवार अपना Application सबमिट कर सकेंगे।
फिर उम्मीदवारों परीक्षा (Candidates Exam) शुल्क 1700 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।