NTA ने शुरू की NEET UG 2024 कड़ा आवेदन की प्रक्रिया, इस तारीख तक…

Central Desk
1 Min Read

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी-2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च है।

आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 1700 , OBC को 1600, SC-ST व दिव्यांग अभ्यर्थी को 1000 रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा।

परीक्षा पांच मई को देशभर के 554 केंद्रों पर पेपर-पेन मोड पर होगी। NTA ने इस बार टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी किए है। इसमें विषयों में अंक अथवा परसेंटाइल की स्थितियों में Computerized Lottery से मेरिट अथवा रैंक का निर्धारण होगा।

NTA ने नीट यूजी के संबंध में टाई ब्रेकिंग के नए रूल्स जारी किए हैं। इसके तहत दो अथवा इससे अधिक अभ्यर्थियों के एक समान अंक अथवा Percentile होने की स्थिति में मेरिट के आधार पर रैंक निर्धारित किया जाता है।

Share This Article