भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के तहत सरकारी कार्यालयों को सप्ताह में पांच दिन खोलने का निर्णय लिया गया था, यह अवधि 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर कर दिया गया है।
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सभी सरकारी दफ्तरों को कार्य दिवस पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक तय किए गए थे।
इसके मुताबिक कार्यालयों के कार्य दिवस पांच दिन 31 जुलाई तक के लिए तय थे, अब इस अवधि को और बढ़ाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के उप-सचिव डी के नागेंद्र ने आदेश जारी कर बताया है कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सप्ताह में पांच दिवसीय कार्य दिवस का आदेश 31 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा।