बेगूसराय: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) बरौनी में शनिवार की देर रात निजी सुरक्षा एजेंसी के दो कर्मियों के बीच झड़प के दौरान चली गोली में एक गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे रविवार को पटना रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी कृष्ण मुरारी एक सुरक्षा एजेंसी में काम करता है।
आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया
उसकी ड्यूटी एनटीपीसी (NTPC) बरौनी में लगी हुई है। शनिवार की रात दो सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस हो गई, जिसमें गोली (Gun Shot) चलने से कृष्ण मुरारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
एनटीपीसी (NTPC) के अधिकारियों का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना संबंधित एजेंसी को दी गई है। चकिया सहायक थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।