रांची: हजारीबाग जिले में वर्ष 2015 में एनटीपीसी के डीजीएम रहे राकेश नंदन सहाय की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि तत्कालीन डीसी सुनील कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट से आग्रह किया कि उनके मामले में अदालत को संज्ञान लेना चाहिए।
जबकि सरकार और बचाव पक्ष के द्वारा इस मामले में बहस करने के लिए समय मांगा गया, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए इस मामले की सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।
झारखण्ड हाई कोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में रिट याचिका पर सुनवाई हुई।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के डीजीएम राकेश नंदन सहाय ने आईएएस सुनील कुमार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में कहा गया है कि दस फरवरी 2015 को हजारीबाग के तत्कालीन डीसी सुनील कुमार ने अपने आवासीय कार्यालय में उनके साथ मारपीट की थी।
जांच के बाद पुलिस ने उपायुक्त सुनील कुमार को क्लीन चिट देते हुए अदालत में फाइनल फॉर्म रिपोर्ट जमा किया है। पुलिस ने उपायुक्त के सुरक्षाकर्मी और चपरासी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है।
जिसके बाद राकेश नंदन सहाय की ओर से हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।