न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल पहुंचे ED ऑफिस, पूछताछ शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के तहत जांच कर रही है।

इस मामले में व्यवसायी और न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल बुधवार को ED के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए है।

ED ने उन्हें समन भेजकर बुलाया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ED के अधिकारियों ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ शुरू कर दी है।

इससे पूर्व 8 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था

इससे पूर्व में विष्णु अग्रवाल को 8 मई को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

वे कार्यालय गये भी थे, लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने समय की मांग की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे बाद फिर 13 जून को ED ने व्यवसायी को समन भेजकर कर 21 जून को ED के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित होने को कहा है।

Share This Article