Vulgar Party and Nude Dance: नागपुर रूरल पुलिस फोर्स की लोकल क्राइम ब्रांच (Local Crime Branch) ने पचगांव में सिल्वरी लेक फार्म रिजॉर्ट में चल रहे ‘न्यूड डांस’ का भंडाफोड़ (‘Nude dance’ Busted) किया। पुलिस ने 13 डांसर, मालिक, मैनेजर समेत 37 लोगों को हिरासत में लिया।
13 डांसर सहित 37 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि छापेमारी रविवार देर रात की गई। हमने 13 डांसर (13 Dancer) सहित 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका आयोजन कीटनाशकों का कारोबार करने वाली एक कंपनी ने 75,000 रुपये से अधिक की खरीदारी करने वालों को प्रोत्साहन देने के लिए किया था।
पुलिस ने बताया कि रिजॉर्ट के मालिक राजबापू मुथैया, मैनेजर विपिन यशवन्त (Vipin Yashwant) को अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा डांसर सप्लायर भूपेन्द्र उर्फ मोंटी सुरेश (Monty Suresh) अणे निवासी समेत कुल 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
49 लाख रुपये की सामग्री जब्त
सोमवार की सुबह नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार को सूचना मिली कि एक युवती बेहद कम कपड़ों में रिसॉर्ट में डांस कर रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने रिजार्ट में छापा मारा।
सभी को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने रिसॉर्ट से 49 लाख रुपये नकद, विदेशी शराब का जखीरा, स्पीकर, पांच कारें और 49 लाख रुपये की सामग्री जब्त की।
किसने किया था आयोजन
बताया गया है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग वर्धा और अमरावती में कृषि सेवा केंद्र के निदेशक हैं। एक कीटनाशक कंपनी (Pesticide Company) ने 75 हजार में सामान खरीदने वाले सेंटर के डायरेक्टर के लिए यह पार्टी रखी थी। इसके लिए मोंटू नागपुर और रामटेक से 13 डांसर्स को रिजॉर्ट में ले गया।