नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (VHP) सावन के आखिरी सोमवार 28 अगस्त को अधूरी रह गई बृजमंडल यात्रा (Universe Tour) को पूरी करने का ऐलान किया है।
नूंह (Nuh) जिले में तनाव और जी-20 सम्मेलन (Tension and the G-20 Summit) को देखते हुए प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं देने की बात कही गई है।
विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन (Surendra Jain) का कहना है कि 28 अगस्त को नूंह में दल-बल के साथ हर हाल में बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी।
नूंह प्रशासन को सुझाव दिया है कि अगर प्रशासन चाहे तो वह यात्रा में लोगों की संख्या और यात्रा का स्वरूप बदलने के लिए तैयार हैं, लेकिन यात्रा हर हाल में ही होगी।
जलाभिषेक के लिए किसी के अनुमति की जरूरत नहीं
नूंह में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह (Devendra Singh) ने कहा कि नलहरेश्वर मंदिर (Nalhareshwar Temple) में जलाभिषेक के लिए किसी के अनुमति की जरूरत नहीं है।
जब हमने किसी अनुमति के लिए आवदेन ही नहीं किया तो प्रशासन की ओर से उसे रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता।
विहिप के सदस्य 28 अगस्त को सावन के आखिरी सोमवार को नलहड़, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना के सिंगार मंदिर में जलाभिषेक (Anointing) कर अधूरी रह गई यात्रा का समापन करेंगे।
इंटरनेट सेवा बंद करवाने की सिफारिश
जिले में 28 अगस्त को प्रस्तावित बृजमंडल यात्रा को लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा (Dhirendra Khadgata) ने हरियाणा के गृह मंत्रालय से 25 अगस्त से 29 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद करवाने की सिफारिश की है। उपायुक्त ने इस बाबत एक पत्र गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखा है।
उपायुक्त का कहना है कि उपरोक्त यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। इंटरनेट (Internet) सेवा बंद करवाने के रूप में केवल एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
ताकि अफवाहों को रोका जा सके। गौरतलब है कि हिन्दू संगठनों ने 31 जुलाई को हिंसा होने की वजह से अधूरी रही यात्रा को पूरी करने के लिए 28 अगस्त को दोबारा निकालने का ऐलान 13 अगस्त को हुई सर्वजातीय महापंचायत (Sarvajati Mahapanchayat) में किया था।