Nuh Violence : अब तक 102 FIR दर्ज, 202 गिरफ्तार, 80 हिरासत में

विज ने बताया कि मौलवियों से भी बातचीत की गई है और मौलवियों ने आह्वान किया है कि घर पर ही नमाज पढी जाए, अगर वे ऐसा करते हैं, तो बहुत ही अच्छी बात है

News Aroma Media
2 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि नूंह (Nuh Violence) में पुलिस लगातार तैनात है और अब तक 102 FIR दर्ज की जा चुकी हैं और 202 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गृहमंत्री विज ने शुक्रवार को पत्रकारों (Reporters) से बातचीत में बताया कि 80 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि निर्दोष को सजा न मिलें और दोषी न छूटे, इस सिद्धांत पर पुलिस कार्य कर रही है।

इसलिए पुख्ता सबूत इकट्ठा करके इस पर कार्रवाई की जानी है और एक भी दोषी को छोडा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों से कानून के अनुसार पूछताछ की जा रही है, मिल रही जानकारियों कि अनुसार कार्रवाई की जा रही हैं।

विज ने बताया कि मौलवियों से भी बातचीत की गई है और मौलवियों ने आह्वान किया है कि घर पर ही नमाज पढी जाए, अगर वे ऐसा करते हैं, तो बहुत ही अच्छी बात है।

सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक पोस्ट न डालें

सोशल मीडिया (Social Media) के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी व स्कैंनिग के लिए गृह विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो सोशल मीडिया को स्कैन करेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

SIT गठन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जहां-जहां पर जरूरत पड रही है, उस अनुसार दो से तीन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की SIT बनाकर उन्हें जांच सौंपी हैं ताकि एक-एक मामले की हर एंगल से जांच हो सके।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शांति बना कर रखें, किसी भी प्रकार की तोडफोड न करें, सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक पोस्ट (Provocative Post) न डालें।

Share This Article