चंडीगढ़: नूंह में बीती 31 जुलाई को हुई हिंसा की घटना (Nuh Violence Incident) के बाद अब तक प्रदेश के दस जिलों में 142 मामले में दर्ज किए जा चुके हैं।
इनमें से कई केसों में लोगों को चिन्हित करके उनके नाम से मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक कुल 142 मामले दर्ज करके 312 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मंगलवार को नूंह हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर स्टेटस रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 153-A, 295A, 505 (2) के तहत दस जिलों में 29 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा अन्य धाराओं के तहत 113 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 305 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विज के अनुसार अब तक कुल 142 मामले दर्ज करके 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया हे।
इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार की सुबह तक 106 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक नूंह में मामले दर्ज किए गए हैं।
जिला का नाम दर्ज केस गिरफ्तार
फरीदाबाद 06 013
गुरुग्राम 32 092
नूंह 57 170
रेवाड़ी 05 015
पलवल 20 005
यमुनानगर 03 002
कुरुक्षेत्र 02 001
पानीपत 06 009
जींद 01 000
हिसार 01 000
हांसी 01 000
भिवानी 03 002
नारनौल 02 001
करनाल 02 002
रोहतक 01 000