रामगढ़: सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को सभी छह प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत बुधबाजार चीफहाउस एवं लबगा, चितरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत कोयहरा, बड़कीपोना, चितरपुर पू॰, माण्डू प्रखण्ड अन्तर्गत कुजू पूर्वी एवं बारूघुटू उ॰, गोला प्रखण्ड अन्तर्गत चोकाद, कोराम्बे, रामगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत दोहाकातु, दुलमी प्रखण्ड अन्तर्गत सोसो में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया।
जिले के विभिन्न कला दलों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक किया गया।