झारखंड में पांच लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड में पांच लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। राज्य भर में 15 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर 2020 तक चले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 5,02,040 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शुक्रवार को रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशित आज 15 जनवरी को किया जा रहा है।

प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में मतदाताओं के आंकड़ों के आधार पर आयोग द्वारा विहित प्रपत्र 1 से 8 में मतदाताओं के सांख्यिकीय आंकड़े तैयार किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,35,39,328 हो गयी, जबकि इससे पूर्व सूबे में मतदाताओं की कुल संख्या 2,30,37,288 थी।

इस तरह से राज्य में करीब 2.18 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, जो पिछले पांच सालों में सबसे अधिक है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि पुरुष मतदाताओं की संख्या में 2,43,499 की कुल वृद्धि दर्ज की गई है, वही महिला मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 2,58,496 की वृद्धि हुई है, जबकि तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या में कुल 45 की वृद्धि दर्ज की गई है।

इस प्रकार आज प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में पुरुष मतदाता की संख्या 1,21,89, 293 और महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,13,49,698 है। वहीं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 337 हो गई है।

Share This Article