सदर अस्पताल के सामने ट्रक की चपेट में आने से नर्स की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में काम ठप

जमशेदपुर जिले के टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर स्थित सदर अस्पताल के सामने शुक्रवार की रात करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसे में नर्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

Digital News
2 Min Read

Nurse Death in Accident : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर स्थित सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के सामने शुक्रवार की रात करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में नर्स (Nurse) की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नर्स नाइट ड्यूटी के लिए अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

घटना में नर्स की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल है। दोनों की पहचान बागबेड़ा निवासी शशिकला और पति शैलेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।

अस्पताल में रात भर काम रहा ठप

दूसरी ओर दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसका पीछा करते हुए लोगों ने पकड़ा और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं घटना के बाद से अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने मुआवजे (Compensation) की मांग को लेकर सदर अस्पताल का कामकाज ठप कर दिया। सिर्फ इमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आक्रोशित डॉक्टरों और कर्मचारियों ने 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की।

उनका कहना है कि आश्वासन नहीं मिलने तक वे काम नहीं करेंगे। इस कारण पूरी रात सदर अस्पताल का काम प्रभावित रहा।

सदर अस्पताल के कर्मचारियों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि अस्पताल के बाहर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली गई हैं। इसलिए अस्पताल के मोड़ पर कुछ नजर नहीं आता है। सामने रोड ब्रेकर तक नहीं है। इसके चलते वाहनों की रफ्तार तेज रहती है।

Share This Article