रांची में हुए सड़क हादसे में नर्स की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार के समीप सड़क हादसे में (Road Accident) एक नर्स की मौत हो (Dead) गई।Nurse का नाम करुणा देवी है, वह खूंटी में कार्यरत थी।

करुणा देवी भुइयांडीह बुंडू की रहने वाली थी। सोनाहातू अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी। सोमवार की सुबह उसने अपने रिश्तेदार कृष्णा महतो को कहा कि स्कूटी से नामकुम सदाबहार चौक के पास छोड़ दें।

चालक कृष्णा महतो को हल्की चोंटें लगी हैं

इके बाद वह स्कूटी से नामकुम की ओर आ रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक कंटेनर की चपेट में आ गई। इससे करुणा की मौके पर ही मौत हो (Dead) गई, जबकि स्कूटी चालक कृष्णा महतो को हल्की चोंटें लगी हैं।

Share This Article