हॉट गुलाबी बिकनी में नजर आईं नुसरत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई:  अभिनेत्री नुसरत भरूचा अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट में हॉट गुलाबी बिकनी में पोज देती दिख रही हैं।

नुसरत ने अपने होटल से समुद्र की तरफ मुंह वाले कमरे से तस्वीर श्ेयर की, जिसमें वह गुलाबी रंग की बिकनी पहने दिखाई दे रही हैं, वहीं अभिनेत्री ने काले रंग का चश्मा भी पहन रखा है।

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, यह उन सभी के लिए एक प्रशंसा पोस्ट है जो मेरे पास थे जब मुझे जरूरत थी। एक साल बाद, आज मुझे यह काफी याद आ रहा है।

अपने सभी प्रिय को याद कर रही हूं, वहीं उन्हें अपने जीवन में पाकर खुद को किस्मतवाली समझ रही हूं।

ब्रह्मांड का धन्यवाद, जो उन्होंने मुझे सब कुछ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article