VC of NUSRL Met Ranchi DC: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) के वाइस चांसलर प्रो.(डॉ) अशोक आर पाटिल ने सोमवार को रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री (Manjunath Bhajantri) से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।
उपायुक्त से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी।