रांची: सीएम CM हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह के पोस्टर में सरना झंडा के इस्तेमाल को लेकर आदिवासी संगठनों ने आपत्ति जतायी है।
मामले में हरमू सरना समिति के अध्यक्ष अनिल तिग्गा सहित कई आदिवासी संगठनों ने अरगोड़ा थाना में आवेदन दिया है।
बता दें कि सीएम के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह गुरुवार रात जमानत पर जेल से बाहर निकला है।
रांची पुलिस ने उसे स्कॉर्ट कर घर तक पहुंचाया था, ताकि किसी प्रकार का सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े।
नगर निगम ने हटाया पोस्टर
जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के निरंजना हेरेंज टोप्पो व चंदन हलधर पाहन ने कहा है कि यह आदिवासी धर्म व आस्था के साथ खिलवाड़ है। पोस्टरबाजी से आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है।
विरोध के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न जगह लगे पोस्टरों को हटवाया गया। हरमू चौक समेत शहर के कई इलाकों में लगे पोस्टर हटाए गए हैं.
एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग
मामले में आदिवासी संगठनों ने कहा कि पोस्टर से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया है। साथ ही आदिवासियों को धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक भावना के साथ खिलवाड़ का प्रयास किया गया है।
आदिवासी संगठनों ने भैरव सिंह, आनंद नगर छठ पूजा समिति पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसटी/ एससी एक्ट लगा कर कार्रवाई की जाए।
आवेदन के आधार पर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी भादवि की धारा 153 (ए) तथा 295 (ए) के तहत की गयी है। इसमें भैरव सिंह व अन्य को आरोपी बनाया गया है।