पटना : बिहार के 18 आईएएस अधिकारी बंगाल समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
इन वरीय अफसरों में प्रत्यय अमृत, एन. विजयलक्ष्मी, विनय कुमार, प्रेम सिंह मीणा, आदेश तितरमारे, धर्मेन्द्र सिंह, गोपाल मीणा, जय सिंह, मनोज कुमार, विनोद सिंह गुंजियाल, प्रभाकर, दीपक आनंद, गिरिवर दयाल सिंह, चन्द्रशेखर, केशवेन्द्र कुमार, एम. रामचंद्रुडु, कौशल किशोर और सुनील कुमार यादव शामिल हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक इन अफसरों की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना के कार्यालय के साथ 3 मार्च को वर्चुअल मीटिंग होगी।
सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कन्हैया लाल साह ने जारी निर्देश में इसकी जानकारी दी।