1 अक्टूबर से बदल गए कई सरकारी नियम, जान लीजिए, नहीं तो हो सकते हैं परेशान

पहला तो इसीलिए क्योंकि इस माह बहुत सारे पर्व है और दूसरा इस लिए क्योंकि 1 अक्टूबर 2023 से भी कई वित्तीय नियमों में बदलाव हो रहा है, और इन बदलावों के बारे में हर किसी को जानना अत्यंत आवश्यक है

News Aroma Media
3 Min Read

Rules From 1st October: आज से अक्टूबर का महिना (October Month) आरंभ हो गया है। इस महीने के लिए लोग काफी बेताब थे।

पहला तो इसीलिए क्योंकि इस माह बहुत सारे पर्व है और दूसरा इस लिए क्योंकि 1 अक्टूबर 2023 से भी कई वित्तीय नियमों में बदलाव (Changes in Financial Rules) हो रहा है। और इन बदलावों के बारे में हर किसी को जानना अत्यंत आवश्यक है।

1 अक्टूबर से बदल गए कई सरकारी नियम, जान लीजिए, नहीं तो हो सकते हैं परेशान-Many government rules have changed from October 1, know this, otherwise you may get upset.

जन्म प्रमाण पत्र

रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ (Amendment) विधेयक-2023 आज से प्रभावी हो गया है। जिसकी वजह से जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने, सरकारी नौकरी में नियुक्ती, वोटर लिस्ट या फिर एडिमिशन के लिए जन्म प्रमाण पत्र सिंगल डॉक्यूमेंट (Birth Certificate Single Document) के तौर पर मान्य होगा।

1 अक्टूबर से बदल गए कई सरकारी नियम, जान लीजिए, नहीं तो हो सकते हैं परेशान-Many government rules have changed from October 1, know this, otherwise you may get upset.

- Advertisement -
sikkim-ad

विदेश घूमने वाले लोगों के लिए नयी टैक्स व्यवस्था

अगर आप विदेश घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ा अलर्ट है। 1 अक्टूबर से आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है।

1 अक्टूबर से बदल गए कई सरकारी नियम, जान लीजिए, नहीं तो हो सकते हैं परेशान-Many government rules have changed from October 1, know this, otherwise you may get upset.

अगर आप 7 लाख रुपये से अधिक का टूर पैकेज (Tour Package) लेते हैं तो आपको 20 प्रतिशत TCS देना होगा। बता दें, मेडिकल और पढ़ाई पर किए जाने वाले खर्च इससे बाहर हैं।

छोटी बचत योजनाओं में बदलाव

अगर आप PPF, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जैसी योजनाओं में निवेश करते हैं तो आपके लिए बड़ी अपडेट है।

1 अक्टूबर से बदल गए कई सरकारी नियम, जान लीजिए, नहीं तो हो सकते हैं परेशान-Many government rules have changed from October 1, know this, otherwise you may get upset.

इन अकाउंट्स से पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो आपका अकाउंट डॉक्यूमेंट (Account document) देने तक सस्पेंड किया जा सकता है।

डेबिट-क्रेडिट कार्ड के नियमों बदलाव

अब आपसे आपका कार्ड जारी करने वाली संस्था ये पूछेगी कि आपको कौन सा कार्ड चाहिए। साथ ही उन्हें एक से अधिक विकल्प देने होंगे।

1 अक्टूबर से बदल गए कई सरकारी नियम, जान लीजिए, नहीं तो हो सकते हैं परेशान-Many government rules have changed from October 1, know this, otherwise you may get upset.

पहले देखा जाता था कि नए कार्ड या फिर रेन्यू करते वक्त कार्ड जारी (Card Issued) करने वाली संस्थाएं कोई विकल्प ना चुननें पर रुपे, मास्टकार्ड, विजा कार्ड आदि में से कोई भी जारी कर देती थी। लेकिन 1 अक्टूबर से अब ऐसा नहीं किया जा सकेगा।

एसआईपी के नियमों में बदलाव

आज से म्युचुअल फंड SIP अधिक से अधिक 30 सालों के लिए ही करवाया जा सकता है। अब आपको यह बताना होगा कि आप कबतक SIP जारी रखेंगे।

1 अक्टूबर से बदल गए कई सरकारी नियम, जान लीजिए, नहीं तो हो सकते हैं परेशान-Many government rules have changed from October 1, know this, otherwise you may get upset.

पहले लम्बी अवधि की SIP की कोई अंतिम तिथि नहीं होती थी। नया नियम पुराने SIP पर लागू नहीं होगा। बता दें, NACH ने 18 अगस्त 2023 को इसका Notification जारी किया था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply