1 अक्टूबर से होगा 5 नियमों में बदलाव, आप भी जान लीजिए

जो सभी के लिए जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन बदलाव का असर सीधा आपके जेब पर होगा। तो आइए जानते हैं इनके बारे में

News Aroma Media
5 Min Read

5 Changes from October: इस साल का अक्टूबर महिना अपने साथ काफी बड़ा बदलाव (October Month Change) लेकर आ रहा है।

जो सभी के लिए जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन बदलाव का असर सीधा आपके जेब पर होगा। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।

1 अक्टूबर से होगा 5 नियमों में बदलाव, आप भी जान लीजिए-There will be changes in 5 rules from October 1, you should also know

पहला बदलाव

अगर आप सरकारी बचत योजनाओं जैसे सार्वजनिक भविष्य निधि यानी PPF, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) में इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो फिर आपके लिए भी 1 अक्टूबर 2023 की तारीख खासी अहम है।

1 अक्टूबर से होगा 5 नियमों में बदलाव, आप भी जान लीजिए-There will be changes in 5 rules from October 1, you should also know

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, इन योजनाओं के साथ अपने आधार काऱ् और पैन कार्ड को अपडेट नहीं कराने वाले निवेशकों के Account Suspended  किए जा सकते हैं। सरकार भी इन योजनाओं के साथ आधार Update कराने के लिए कई बार अपील कर चुकी है।

दूसरा बदलाव

1 अक्टूबर, 2023 से होने वाले दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो ये TCS से जुड़ा हुआ है। दरअसल, Source पर टैक्स कलेक्शन यानी TCS के नए नियम कल से लागू होने जा रहे हैं। ये नए नियम विदेश यात्रा पर होने वाले खर्च यानी लेन-देन पर असर डालने वाले साबित होंगे।

फॉरेन स्टॉक, म्यूचुअल फंड, विदेश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने या Higher Education के लिए विदेश जाने वालों के लिए रूल चेंज हो रहे हैं।

1 अक्टूबर से होगा 5 नियमों में बदलाव, आप भी जान लीजिए-There will be changes in 5 rules from October 1, you should also know

भारतीय रिजर्व बैंक की लिबराइज्ड रेमिटेंस स्कीम (Liberalized Remittance Scheme) के तहत, कोई भी व्यक्ति एक वर्ष में 250,000 डॉलर तक भेज सकता है।

1 अक्टूबर, 2023 से, मेडिकल और एजुकेशन के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए 7 लाख रुपये से अधिक रेमिटेंस पर 20 फीसदी का TCS (20%TCS) लगेगा। अगर आप एक फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) में 7 लाख रुपये या इससे कम का ट्रांजैक्शन करते हैं, तो ये नियम लागू नहीं होगा।

तीसरा बदलाव

तीसरे बदलाव के बारे में बताएं, तो भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था और इन्हें बैंकों और RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से जमा कराने या बदलवाने के लिए 30 सितंबर 2023 तक की Deadline तय की थी, जो आज खत्म हो रही है।

यानी कल से ये नोट बिल्कुल भी नहीं चलेंगे। हालांकि, केंद्रीय बैंक इन नोटों की वापसी को लेकर कोई नया Update भी जारी कर सकता है।

1 अक्टूबर से होगा 5 नियमों में बदलाव, आप भी जान लीजिए-There will be changes in 5 rules from October 1, you should also know

बीते 31 अगस्त 2023 तक कुल नोटों में से 93 फीसदी नोट वापस आ चुके थे, लेकिन इसके बावजूद 24,000 करोड़ मूल्य के सर्कुलेशन (Circulation) में मौजूद थे।

ऐसे में Reserve Bank इन नोटों की वापसी के लिए समयसीमा में बढ़ोतरी भी कर सकता है, या फिर ये नोट कल से रद्दी के समान हो सकते हैं।

चौथा बदलाव

कल यानी अक्टूबर की पहली तारीख से एक और बड़ा बदलाव देश में लागू होने जा रहा है, जो कि बर्थ सर्टिफिकेट (Birth certificate) से जुड़ा हुआ है।

1 अक्टूबर से होगा 5 नियमों में बदलाव, आप भी जान लीजिए-There will be changes in 5 rules from October 1, you should also know

दरअसल, बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन एक्ट, 2023 कल यानि 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होगा। इसके तहत अब बर्थ सर्टिफिकेट किसी भी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन (Education Institution) में एडमिशन लेने के लिए, नया ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू करने, वोटर लिस्ट, आधार नंबर, मैरिज रजिस्ट्रेशन या सरकारी नौकरी में नियुक्ति की तैयारी के लिए Single Document के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

पांचवा बदलाव

अक्टूबर महीने की शुरुआत में भी हर महीने की तरह ही रसोई के बजट में हो सकती है। दरअसल, Oil Marketing Companies  हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में संशोधन करती हैं और इस बार भी ये देखने को मिल सकता है।

1 अक्टूबर से होगा 5 नियमों में बदलाव, आप भी जान लीजिए-There will be changes in 5 rules from October 1, you should also know

हालांकि, अक्टूबर की शुरुआत से पहले ही सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG cylinder prices) में 200 रुपये की बड़ी कटौती का दिया है, लेकिन 1 अक्टूबर 2023 को भी देश की जनता की इनके दामों में बदलाव पर नजर रहेगी।

केंद्र के राहत देने के बाद कंपनियां क्या उतार-चढ़ाव करती हैं, ये कल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही CNG-PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों (Air Turbine Fuel Prices) में भी चेंज देखने को मिल सकता है।

Share This Article