Raghuvar Das Granddaughter’s Birthday : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास (Raghuvar Das) ने अपनी पोती आराध्या का जन्मदिन अनाश्रित बच्चों (Destitute Children) के साथ मनाया। सोनारी स्थित सहयोग विलेज केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इसमें समाजसेवी ललित दास (Lalit Das) एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा ललित दास के साथ आराध्या एवं संस्था के सदस्य मौजूद रहे। पूर्णिमा ललित दास ने कहा- आराध्या एक अच्छी इंसान बने, उसके जन्मदिन पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकूं, ये सीख उसके जन्मदिन का उत्तम उपहार।
इस दौरान वहां बच्चों के बीच Cake Cutting कर जन्मदिन की खुशियां मनाई गई। वहीं, बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, खिलौने, वस्त्र, Chocolate एवं मिठाई बांटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।