जमशेदपुर/गोड्डा: अब तक के प्राप्त अपडेट सूचना (Update Information) के मुताबिक ओडिशा के बालासोर के पास हुए हादसे (Accidents near Balasore, Odisha) में चेन्नई जाने वाले पूर्वी सिंहभूम जिले के 13 मजदूर जख्मी बताए जा रहे हैं।
इनमें चाकुलिया की मुस्लिम बस्ती (Muslim Settlement) के 5, चाकुलिया के जीरापाड़ा गांव के चार व बहरागोड़ा के चार मजदूर शामिल हैं।
सभी जगहों के ये हुए हैं घायल
चाकुलिया मुस्लिम बस्ती के घायल मजदूरों में एक मो. शाहरुख (Mo. Shahrukh) का पैर फ्रैक्चर हो गया है, अन्य मामूली चोट है। चाकुलिया मुस्लिम बस्ती के घायल मजदूरों में मो. शाहरुख, शेख शहीद , मोहर्रम अली, मेराज अंसारी और अरबाज अंसारी शामिल हैं।
चाकुलिया के ही जीरापाड़ा गांव के अशोक कपाट, चित्तरंजन कपाट, गणेश कपाट और श्रीमंत कपाट को हल्की चोटें आयी हैं।
बहरागोड़ा के घायल मजदूरों (Injured Workers) में रवि शंकर देहुरी (22), सोनू पोलाई (21), मनसा पोलाई ( 25) व मोहनपुर गांव के बुढ़ा देहुरी (27 वर्ष) शामिल हैं।