ओडिशा रेल हादसा : 205 शव परिजनों को सौंपे गए, 83 की नहीं हो सकी है शिनाख्त

प्रदीप जेना ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दुर्घटनास्थल से कुल 193 पार्थिव शरीर भुवनेश्वर लाए गए थे, जबकि बालेश्वर में 94 शव उनके परिजनों को सौंपे गए थे

News Aroma Media
1 Min Read

भुवनेश्वर: Odisha के बालेश्वर जिले के बाहनगा रेलवे स्टेशन के निकट हुए भीषण रेल हादसे (Fatal Train Accident) में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है।

राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना (Pradeep Jena) ने बालेश्वर के जिलाधिकारी की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी।

प्रदीप जेना ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दुर्घटनास्थल से कुल 193 पार्थिव शरीर (193 Dead Body) भुवनेश्वर लाए गए थे, जबकि बालेश्वर में 94 शव उनके परिजनों को सौंपे गए थे।

विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 83 शव

भद्रक मेडिकल कॉलेज (Bhadrak Medical College) में चिकित्सा के लिए लाए गए एक घायल व्यक्ति की वहां मौत हो गई थी। उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया था।

जेना ने बताया कि 96 एंबुलेंस (96 Ambulance) के जरिए 193 शवों को भुवनेश्वर लाया गया था। अब तक कुल 288 में से 205 शवों की शिनाख्त कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 83 शव हैं। उन सभी का डीएनए सैंपल रखा गया है। उनके दावेदार आने पर DNA Matching कर उन्हें सौंपा जाएगा।

Share This Article