Odisha Train Accident : रविवार को अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार ओडिशा के बालासोर में हादसे (Accidents in Balasore, Odisha) में झारखंड के 30 लोगों के जख्मी होने की खबर है।
इनका इलाज भद्रक या बालासोर में चल रहा है। इनमें दुमका के दो लोग लापता (Missing) बताए जा रहे हैं। बहरागोड़ा के दो जख्मी यात्री अपने घर लौट आए हैं।
दुमका के 16 मजदूर बताए जा रहे जख्मी
झारखंड सरकार के कंट्रोल रूम (Control Room) से पता चला है कि मिर्जा चौकी गोड्डा के मुकेश पंडित, राजीव पंडित व मिथुन कुमार पंडित घायल हैं। इनके अलावा दुमका के 16 मजदूर घायल हैं।
एक मजदूर सीताराम का कहना है कि कुल 18 लोग ट्रेन में सवार हुए थे। दो लोग लापता हैं। कंट्रोल रूम के अनुसार, दुमका के घायल श्रमिकों में सीताराम कुमार, हरियर कुमार, जोगेंद्र कुमार, लालमोहन कुमार, सुरेंद्र मारिक, अरविंद राउत, लखन मांझी, प्रमोद राउत, भोला राउत, सुखलाल मरांडी, मुंशी किस्कु, मेरुलाल मरांडी, देवेश्वर मरांडी, नायकी टुडु शामिल हैं।
बहरागोड़ा के चार मजदूर इलाजरत
बहरागोड़ा के छह मजदूर भी घायल बताए जा रहे हैं। दो को हल्की चोट लगी है। वे लौट आये हैं। शेष चार इलाजरत हैं। घायलों में सोनू पोलाय, रवि देवरी, गुरा पोलाई, रवि रावत, संध्या कर्मकार व सुखराज कर्मकार शामिल हैं।
इनमें सोनू पालय और रवि देवरी बहरागोड़ा लौट आए हैं। गिरिडीह, कुसुंभा, गांडेय के दो सगे भाई कुंदन कुमार ठाकुर व जीतन कुमार ठाकुर ट्रेन हादसे के शिकार हुए हैं. दोनों घायल हैं। गांडेय के जीएनपुर के भुलटेन तुरी और लोहरी के राजेंद्र साव (Rajendra Saw) भी जख्मी बताए जा रहे हैं।
साहेबगंज का एक युवक भी घायल
मालदा रेल डिवीजन द्वारा जारी सूची में साहेबगंज के हर्षित प्रसाद गुप्ता (Harshit Prasad Gupta) नामक युवक के सिर में चोट लगने की बात कही गयी है. उसका इलाज हो रहा है.
दोषियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में हुई यात्रियों की मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट की है. कहा कि दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार परिजनों के साथ है.
भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकना सुनिश्चित करना होगा. रेलमंत्री को घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेनी चाहिए. केंद्र सरकार (Central government) इसे गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें.
विस अध्यक्ष ने ट्रेन दुर्घटना पर शोक जताया
स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahato) ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों को प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस भीषण हादसा से प्रभावित हुए पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं
. घटना में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ने से मन काफी विचलित है. ईश्वर हादसे (God Mishaps) में मरनेवाले व्यक्तियों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो.
ट्रेन हादसा के कारण भाजपा ने रद्द किये सांगठनिक कार्यक्रम
प्रदेश भाजपा ने ओड़िशा में हुई ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) के कारण शनिवार के सभी सांगठनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये. पार्टी ने महासंपर्क अभियान के तहत तीन जून को भाजपा सरकार के द्वारा विकसित प्रमुख स्थल पर पार्टी नेताओं के भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया था.
इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी समेत प्रमुख नेताओं को अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होना था. इधर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने कहा कि ओड़िशा के बालासोर में ट्रेन की हृदयविदारक के दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने के समाचार से मन द्रवित है.
ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में मृतकों की आत्मा को शांति और घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. राहत और बचाव कार्य में लगे NDRF के जवानों और स्वयंसेवी संस्थाओं (Jawans and Voluntary Organizations) के कार्यकर्ताओं के प्रयासों को नमन करता हूं।