ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : हवाई किराया बढ़ाने पर नियंत्रण रखें विमान कंपनियां, ऐसे हालात…

मंत्रालय ने इसके अलावा कहा कि दुर्घटना के कारण किसी हवाई यात्रा के टिकट को रद्द (Cancellation of Ticket) करने और यात्रा का पुनर्निधारण करने पर उन्हें यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना चाहिए

News Aroma Media
2 Min Read
  • पीड़ितों के मद्देनजर विमान कंपनियों को सिविल एवियशन मंत्रालय का निर्देश
  • भुवनेश्वर आने-जाने वाले विमानों के किराए को संतुलित रखने पर दिया जोर
  • पीड़ित परिवारों से किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लेने की सलाह
  • जितना संभव हो सके, पीड़ित परिवारों को आर्थिक दृष्टि से मदद की भावना से करें काम

नई दिल्ली: Odisha के बालासोर (Balasore) में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट (Train Accident) के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिया है कि भुवनेश्वर (Bhubaneswar) आने-जाने वाली उड़ानों के किराए में असामान्य वृद्धि पर निगरानी रखें और ऐसा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

बता दें कि हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : हवाई किराया बढ़ाने पर नियंत्रण रखें विमान कंपनियां, ऐसे हालात… Odisha train accident: Airlines should control the increase in air fare, such a situation…

मंत्रालय ने इस संबंध में जारी किया सभी विमानन कंपनियों को परामर्श

मंत्रालय ने इसके अलावा कहा कि दुर्घटना के कारण किसी हवाई यात्रा के टिकट को रद्द (Cancellation of Ticket) करने और यात्रा का पुनर्निधारण करने पर उन्हें यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना चाहिए।

मंत्रालय ने इस संबंध में सभी विमानन कंपनियों (Airlines) को परामर्श जारी किया है।ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : हवाई किराया बढ़ाने पर नियंत्रण रखें विमान कंपनियां, ऐसे हालात… Odisha train accident: Airlines should control the increase in air fare, such a situation…

- Advertisement -
sikkim-ad

विमानन कंपनियों से शवों उनके गृहराज्य तक पहुंचाने का आह्वान

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ओडिशा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण रेल हादसे को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी विमानन कंपनियों को भुवनेश्वर आने वाली और वहां से जाने वाली उड़ानों के हवाई किराये में असामान्य वृद्धि पर नजर रखने और इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने की सलाह दी है।”

मंत्रालय ने ओडिशा से विमान सेवाएं संचालित करने वाली सभी विमानन कंपनियों से इस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के शवों को मौजूदा नीति के अनुसार उनके गृहराज्य तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करने का भी आह्वान (Invocation) किया है।

TAGGED:
Share This Article