कोलकाता: रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) की घोषणा के बाद ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) की जांच CBI ने सोमवार को शुरू कर दी।
CBI की एक टीम सोमवार सुबह खड़गपुर पहुंची। वहां मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के कार्यालय से जांच की शुरुआत की गई।
जांचकर्ताओं ने इस जांच के लिए प्रत्यक्षदर्शियों को खड़गपुर बुलाया है।
CBI देखेगी कि हादसा किस वजह से हुआ
CBI सूत्रों के मुताबिक बालेश्वर, बहनागा बाजार और भुवनेश्वर रेलवे स्टेशनों (Bhubaneswar Railway Stations) के कुछ अधिकारियों को सोमवार को ही खड़गपुर आने को कहा गया था।
उसी के मुताबिक इसके साथ ही हादसे के चश्मदीद और कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के कुछ यात्रियों को भी तलब किया गया है।
घटना के दिन वास्तव में क्या हुआ, इस बारे में उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद CBI इस बात को देखेगी कि हादसा किस वजह से हुआ।
प्रारंभिक जांच के बाद रेलवे ने कहा
Coromandel Express हादसे की प्रारंभिक जांच के बाद रेलवे ने कहा है कि हादसे की वजह सिग्नल फेल होना था लेकिन रविवार सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ संकेत दिया कि हादसे के पीछे साजिश है।
उन्होंने कहा कि रेलवे ने सरकार से CBI जांच की सिफारिश की है।
फिलहाल केंद्रीय एजेंसी ने निर्देश के मुताबिक जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार की शाम हुई दुर्घटना के लिए गलती किसकी थी, इसकी जांच की जा रही है।
हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है।