Odisha Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसों में बिखरी सैंकड़ों जिंदगियां, शुरूआती जांच में सिग्नल गड़बड़ी सामने आई

उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई

News Aroma Media
5 Min Read

Odisha Train Accident : Odisha के बालासोर (Balasore) में ट्रेन हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) पूरा हो चुका है और अब पटरी बिछाने का काम जारी है।

पटरी बिछाने के बाद एक बार फिर रूट को आवाजाही के लिए दुरुस्त किया जा रहा है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण जमीन में धंस गए डिब्बे को शनिवार को क्रेन और बुलडोजर (Crane & Bulldozer) की मदद से ऊपर लाने की कोशिश की गई।

यह आखिरी डिब्बा है, जिस तक बचावकर्ता अभी तक पहुंच नहीं पाए हैं।

मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 288

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस (Bangalore-Howrah Express) ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई और इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेन का एक डिब्बा एक अन्य ट्रेन के डिब्बे के उसके ऊपर गिरने के कारण धंस गया है और उसे निकाले जाने के बाद मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

चिकित्सकीय दलों के साथ 2 हेलीकॉप्टर भेजे

भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकालने के लिए चिकित्सकीय दलों के साथ 2 हेलीकॉप्टर (Helicopter) भेजे हैं।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ यह हादसा भारतीय रेल इतिहास का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है।

रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

मालगाड़ी भी आ गई दुर्घटना की चपेट में

रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि इसका संभावित कारण सिग्नल में गड़बड़ी होना है।

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bangalore – Howrah Superfast Express) के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।”

उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

Odisha Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसों में बिखरी सैंकड़ों जिंदगियां, शुरूआती जांच में सिग्नल गड़बड़ी सामने आई Odisha Train Accident: Hundreds of lives scattered in Odisha train accidents, initial investigation revealed signal disturbances

कुछ डिब्बे टकराने के कारण पलट गए

विपक्ष ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक जताया और इस दुर्घटना को लेकर सरकार की निंदा की।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सांसद बिनॉय विश्वम ने इस दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। पटरी से उतरे डिब्बों के नीचे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।

हादसे के बारे में एक यात्री ने कहा, ‘‘दुर्घटना के दृश्य इतने वीभत्स हैं कि उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

इस दुर्घटना के बाद रेल पटरियां लगभग पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं और रेलगाड़ियों के कुछ डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़े हुए हैं, जबकि कुछ डिब्बे टकराने के कारण पलट गए हैं।

Share This Article