ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : वायुसेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर को राहत-बचाव अभियान में शामिल किया

ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने रक्षा मंत्रालय से सेना की तैनाती का अनुरोध किया गया था

News Aroma Media
1 Min Read

कोलकाता: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने ओडिशा (Odisha) के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के बाद राहत और बचाव अभियान MI-17 हेलीकॉप्टर (MI-17 Helicopter) को शामिल किया है।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के पूर्वी कमान के प्रवक्ता हिमांशु तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार को दी।ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : वायुसेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर को राहत-बचाव अभियान में शामिल किया Odisha train accident: IAF inducts MI-17 helicopter in rescue operation

MI-17 हेलीकॉप्टर को राहत-बचाव के लिए उतारा

उन्होंने बताया कि वायुसेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर को राहत और बचाव के लिए उतारा है।

इसके साथ ही मौके पर मौजूद वायुसेना के अधिकारी स्थानीय नागरिक प्रशासन और भारतीय रेलवे के साथ लगातार समन्वय बनाकर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : वायुसेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर को राहत-बचाव अभियान में शामिल किया Odisha train accident: IAF inducts MI-17 helicopter in rescue operation

- Advertisement -
sikkim-ad

सेना की तैनाती का अनुरोध

उल्लेखनीय है कि भारतीय थल सेना की चार कंपनियां भी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं और राहत तथा बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने रक्षा मंत्रालय से सेना की तैनाती का अनुरोध किया गया था।

Share This Article