नई दिल्ली: रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे (Odisha Terrible Train Accident) की उच्च स्तरीय जांच शुरू की है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety) नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘‘एसई (दक्षिण-पूर्वी) सर्किल के CRS (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) ए एम चौधरी (A M Chowdhary) हादसे की जांच करेंगे।’’
इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express and Bengaluru-Howrah Express train) के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 233 हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि इसका संभावित कारण सिग्नल में गड़बड़ी (Signal Error) होना है।