ओडिशा रेल हादसा : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने भुवनेश्वर AIIMS में की समीक्षा बैठक

बैठक में उन्होंने ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के शवों को सुरक्षित रखने तथा उनके परिजनों को लौटाने की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की

News Aroma Media
1 Min Read

भुवनेश्वर: केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री (Union Minister of Health & Family Welfare) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वरिष्ठ डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के शवों को सुरक्षित रखने तथा उनके परिजनों को लौटाने की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की।ओडिशा रेल हादसा : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने भुवनेश्वर AIIMS में की समीक्षा बैठक Odisha train accident: Union Health Minister Mandaviya held a review meeting at Bhubaneswar AIIMS

नई दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भुवनेश्वर AIIMS पहुंच रही

साथ ही डॉ. मंडाविया ने कहा कि नई दिल्ली (New Delhi) से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भुवनेश्वर AIIMS पहुंच रही है।

इससे पहले डॉ. मंडाविया आज सुबह भुवनेश्वर पहुंचे। भुवनेश्वर हवाई अड्डा से वे सीधे भुवनेश्वर AIIMS पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली।

ओडिशा रेल हादसा : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने भुवनेश्वर AIIMS में की समीक्षा बैठक Odisha train accident: Union Health Minister Mandaviya held a review meeting at Bhubaneswar AIIMS

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article