कोलकाता: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) के मद्देनजर पश्चिम बंगाल BJP ने आज (शनिवार) अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसके पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार सुबह ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कहा था कि रेल दुर्घटना के मद्देनजर पार्टी नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के 9 वर्ष पूर्ति के सिलसिले में हो रहे नियमित कार्यक्रम को आज एक दिन के लिए स्थगित रखेगी।
हताहत लोगों प्रति संवेदना
इसके बाद बंगाल BJP ने इसकी घोषणा की। BJP की पश्चिम बंगाल इकाई ने हताहत लोगों प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने इस बात की पुष्टि की है कि दुर्घटना में अब तक 238 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 650 से अधिक लोग घायल हैं।