ओडिशा ट्रेन हादसा : ‘…जिसका फोन है वह मर चुका है’, 14 साल बाद आया था गांव, दुर्घटना ने ले ली रमेश की जान

आखिर में रात 12ः30 बजे के करीब उन्होंने फिर से Call किया और एक आदमी ने फोन उठाया और कहा कि जिसका फोन है वह मर चुका है

News Aroma Media
3 Min Read

Odisha Train Accident : Odisha के बालासोर (Balasore) में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने पूरे देश झकझोर कर रख दिया है।

इस दुर्घटना में कईयों ने अपनी मां को खोया, तो किसी ने अपने पूरे परिवार को, किसी ने अपने भाई को, किसी ने अपने बेटे को और किसी ने अपने बाप को खोया है।

घटनास्थल का मंजर मन में दहशत पैदा करने वाला है। चारों ओर लोगों की आंखें नम है और लोग अभी भी घटना का जिक्र करते हुए कांप उठते हैं।

इसी प्रकार से एक युवक की मौत इस ट्रेन हादसे (Train Accident) में हुई जो 14 साल बाद अपने गांव लौटा था और वापस काम पर जा रहा था।

ओडिशा ट्रेन हादसा : ‘...जिसका फोन है वह मर चुका है’, 14 साल बाद आया था गांव, दुर्घटना ने ले ली रमेश की जान Odisha train accident: '...whose phone is dead', came to the village after 14 years, the accident took Ramesh's life

- Advertisement -
sikkim-ad

मौत की अभी तक पुष्टि नहीं

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में रमेश नाम के युवक की मृत्यु की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि रमेश चेन्नई (Chennai) में रहते हैं लेकिन वह बालासोर जिले के सोरो इलाके के रहने वाले थे।

वहीं पर उनका गांव है और वह अपनी मां के निधन के बाद अपने गांव 14 साल बाद लौटे थे। मां की मौत के बाद उन्होंने अपने गांव में रहकर सारी रस्में निभाई और उसके बाद वह Chennai वापस काम पर लौट रहे थे।ओडिशा ट्रेन हादसा : ‘...जिसका फोन है वह मर चुका है’, 14 साल बाद आया था गांव, दुर्घटना ने ले ली रमेश की जान Odisha train accident: '...whose phone is dead', came to the village after 14 years, the accident took Ramesh's life

दुर्घटना के बाद परिजनों ने लगातार किया फोन

शुक्रवार शाम 6 बजे उन्होंने बालासोर से ट्रेन पकड़ी और चेन्नई के लिए रवाना हो गए। लेकिन शाम 7 बजे ही ट्रेन का Accident हो गया।

इसके बाद रमेश के दोनों भाई आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और फिर वहां से काफी खोजबीन के बाद घर रवाना हो गए।

लेकिन दोनों भाई और उनके परिजन लगातार रमेश को फोन करते रहे लेकिन फोन नहीं उठा।ओडिशा ट्रेन हादसा : ‘...जिसका फोन है वह मर चुका है’, 14 साल बाद आया था गांव, दुर्घटना ने ले ली रमेश की जान Odisha train accident: '...whose phone is dead', came to the village after 14 years, the accident took Ramesh's life

अभी तक नहीं मिला शव

आखिर में रात 12ः30 बजे के करीब उन्होंने फिर से Call किया और एक आदमी ने फोन उठाया और कहा कि जिसका फोन है वह मर चुका है।

इसके बाद आनन-फानन में दोनों भाई अस्पताल पहुंचे और अपने भाई के शव को ढूंढने लगे। लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिल पाया है।

Share This Article