Free में मिल रहा BSNL का 4G SIM, जानें इस ऑफर के बारे में

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को फ्री में 4G सिम कार्ड देने का ऐलान किया है। इस ऑफर की वैधता 31 दिसंबर 2021 तक की है।

दूरसंचार ऑपरेटर ने हाल ही में इस प्रस्ताव को पेश किया था। अब, यह उन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जो 100 रुपये या उससे अधिक का पहला रिचार्ज कूपन प्राप्त करना चाहते हैं।

अभी के लिए, BSNL अपने केरल सर्कल में मुफ्त सिम कार्ड की पेशकश कर रहा है, लेकिन जल्द अन्य सर्किलों में भी यह ऑफर लागू हो जाएगा।

BSNL के अनुसार, यूजर्स 100 रुपये से अधिक का रिचार्ज किए बिना किसी एडिशनल चार्ज के BSNL में स्विच कर सकते हैं।

offer-telecome-company-bsnls-4g-sim-is-getting-free-know-about-the-offer

जाने इस BSNL फ्री 4जी सिम का ऑफर

BSNL नए ग्राहकों और अन्य ऑपरेटरों से नेटवर्क पर पोर्ट करने वालों को दिसंबर तक मुफ्त 4जी सिम कार्ड प्रदान कर रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शुरुआत में इस ऑफर को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से इस ऑफर को हर बार तीन महीनों के लिए एक्सटेंड कर दिया जाता है।

केरल टेलीकॉम ने बताया है कि इस ऑफर को दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। BSNL के 4जी सिम कार्ड की कीमत 20 रुपये है, लेकिन अगर आप नए और एमएनपी यूजर्स हैं तो यह भी आपके लिए माफ़ कर दी जाती है।

बीएसएनएल के इस मुफ्त 4 जी सिम ऑफर का लाभ BSNL ग्राहक सेवा केंद्र, सीएससी और रिटेल आउटलेट के माध्यम से उठाया जा सकता है।

रिपोर्ट- डिजिटल डेस्क, M K Mishra

Share This Article